विश्वास फाउंडेशन ने 50 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10      मई  :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज बुधवार   को टीबी से ग्रस्त मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। 25 डाइट की किट्स सेक्टर 16 पंचकूला की डिस्पेंसरी में व 25 डाइट की किट्स पुराना पंचकूला सेक्टर 1 की डिस्पेंसरी में टीबी से ग्रस्त मरीजों को डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज दसवीं बार पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।

इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, सीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज और जसबीर भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई।