Friday, January 3

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

किसान सभा से जुड़े बड़ी संख्या में किसान 12 मई को जंतर-मंतर पर खिलाडिय़ों के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिये जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचेंगे। जिला सचिव सतबीर धायल व रमेश मिरकां ने बताया कि किसान सभा की बैठक प्रधान शमशेर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि संयुक्त किसान मोर्चा की गत दिवस हुई बैठक में लिये गये फैसले अनुसार 12 मई को हमारी बेटियों के आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने के लिये व उन्हें न्याय दिलाने के लिये हजारों किसान व मजदूर धरनास्थल जंतर-मंतर पर जाएंगे। बैठक में मिल गेट पर रोड बनाने, आजाद नगर में अस्पताल बनाने व तलवंडी राणा में सडक़ बनाने की मांग को लेकर चल रहे धरनों का समर्थन करते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो किसान सभा भी इन आंदोलनों में कूद पड़ेगी व निर्णायक लड़ाई लडऩे का काम करेगी।         किसान सभा ने फैसला लिया कि आदमपुर से प्रधान अनिल बैंदा व कपूर सिंह, हिसार तहसील से प्रधान सूबेसिंह बूरा व रमेश मिरकां, बरवाला से मा. महेन्द्र सिंह पूनिया, बालसमंद से कृष्ण गावड़, उकलाना से दयानंद ढुकिया के नेतृत्व में किसान सभा के जत्थे दिल्ली जाएंगे। बैठक को बलबीर नम्बरदार पाबड़ा, सतबीर रुहिल, बलराज, सज्जन कालीरावण, दिनेश सिवाच, वेद गोदारा, राकेश ठाकन, हनुंमान जौहर, रामानंद यादव, मा. ओमप्रकाश सैनी, आनंद देव सांगवान आदि ने संबोधित किया।