Friday, January 3

मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

मिलगेट रोड निर्माण को लेकर पिछले 11 दिनों से जिंदल पार्क के बाहर जारी धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस मौके पर राजु तलवंडी, ललिता टाक, राजपाल नैन, राजपाल सिंधु, युवा कांग्रेस रोहित राड़ा, मोनू राड़ा, हिमांशु कक्कड, ओमप्रकाश बजाज, ओमप्रकाश भ्याणा, दर्शना, सविता, आशीष मलिक, रमेश शर्मा, महाबीर दलाल, अनिल बैनीवाल, रामनारायण, राजेंद्र सैनी व नवीन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।पीडब्ल्यूडी बी एंड आर मॉनिटरिंग कमेटी के प्रधान एवं पार्षद डॉ उमेद खन्ना व सदस्य जगमोहन मित्तल धरने पर पहुंचे और विभाग का पत्र आमरण अनशन पर बैठे जितेंद्र श्योराण को सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द विभाग की ओर से इस रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, इसलिए वे अपना आमरण अनशन समाप्त करे। इसपर समिति अध्यक्ष श्योराण ने कमेटी सदस्यों को स्पष्ट किया कि उनका आमरण अनशन तभी खत्म होगा, जब इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसलिए विभाग जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू कराए।वहीं धरने के 11वें दिन की अध्यक्षता गौरव सिंगला ने की और ऋषि खटकड़ व रविंद्र पानू क्रमिक अनशन पर बैठे। धरने पर समिति प्रधान का आमरण अनशन लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि वे इस आंदोलन को हल्के में न लें। अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।