Wednesday, January 15

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 10      मई  :

मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी के गेट के सामने धरना प्रदर्शनक र केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेवाजी की और अपना रोष व्यक्त किया। मजदूरों की अगुवाई एफ सीआई के प्रधान अमरजीत सिंह कर रहे थे। मजदूरो ने कहा कि कालांवाली के गोदाम खाली है,अधिकारी ठेकेदारों व बड़े घरानों को लाभ देने के लिए कालांवाली से सांवतखेड़ा भेज रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लेबर भूख मरेगी क्योंकि अगर गोदामों में बैग नहीं होगें तो रेलगाड़ी से स्पैशल कैसे लगेगी और एफ सी आई का मजदूर व उसके बच्चे भूखे मरेगें। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कालांवाली पुलिस मौका पर पहुंची और लेबर के लोगों से बात की।

हलांकि मजदूरों ने कहा कि उनका माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन फिर भी अधिकारी मनमानी कर रहे है। मजदूर नेता ने क हा कि जानबुझ बड़े घरानो को लाभ देने के लिए प्लॉन हो रहा है। मजदूरों  ने क हा कि इस बार वे झूठा आश्वासन लेकर धरना समाप्त नहीं क रेगें क्योकि पिछली बार उनके साथ ऐसा ही हुआहै। उन्होने 29 अप्रैल को धरना प्रदर्शन कि या था अधिकारियो  ने 5 दिन का समय देकर झूठा आश्वासन देकर धरना उठवा दिया था।