Friday, January 3

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा मिल गेट रोड बनाने का टेंडर देने के बावजूद भी फाइनेंशली मंजूरी ना देना उचित नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से रोड का निर्माण का काम शुरू करना चाहिए। गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने 7 दिन के अंदर-अंदर रोड निर्माण का काम शुरू नहीं करवाया तो यह आंदोलन मिल गेट के साथ-साथ पूरे शहर में तेज किया जाएगा। इस आंदोलन में जिले का हर नागरिकों को साथ लिया जाएगा और शहर में भी धरने-प्रदर्शन को शुरू किए जाएंगे अगर सड़क का निर्माण करवाने के लिए सड़कें जाम भी करनी पड़ी तो की जाएंगी। गर्ग ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा 11 मई को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल गेट रोड ना रहकर गड्ढे की शक्ल में रोड बदल चुका है। सरकार विकास कार्य करवाने के झूठे ढोल पीट रही है। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सूरा, दलबीर किरमारा, दिलबाग सिंह हुड्डा, संजना सातरोड़, सूबेसिंह पहलवान, सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, सुशील सीसर, अनिल कुंडू, बलराज कामरेड, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा व शादी लाल यादव, संदीप सिहाग, डॉ. रमेश भट्टी, हरिसिंह, पंकज पंडित, संदीप शर्मा, सोनू लंकेश, सुरेंद्र सोनी, संतोष जून, स्नेहलता निंम्बल, ओमप्रकाश बजाज, राजेंद्र बंसल आदि उपस्थित थे।