panchkula police

Police Files, Panchkula – 10 May, 2023

नशे बेचने व करने वालों की सूचना देने के लिए जारी व्टसअप हेल्पलाइन नंबर 708-708-1100, अपील- सहयोग करें आमजन  :  डीसीपी पंचकूला

  • नशे पर प्रतिबंध लगानें हेतु आमजन से सहयोग की अपील

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10      मई  :

पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार जिला में नशा बेचनें व करनें वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस विभाग की तरफ से ड्रग्स कन्ट्रोंल व्टसअप हेल्पलाईन नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है ।

जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें बताया कि जिला में नशे की रोकथाम हेतु पुलिस नें ड्रग्स कंट्रोल हेल्पलाईन नबंर 708-708-1100 (सिर्फ व्टसअप) की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति व्टसअप के माध्यम से (मैसेज, विडियो कॉल, वायस मैसेज) से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । ताकि पचंकूला शहर में नशे पर प्रतिबंध लगाकर शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।

 इस सम्बंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से आह्वान किया है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस द्वारा शुरू इस मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने वालों से सख्ती से निपटा जा सके और इस पुलिस अभियान में आमजन बेखौफ होकर सूचना दें । ताकि नशा तस्करो कडी कार्यवाही करकें नशा पर पाबंधी लगाई जा सके ।

इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर में कही पर भी नशा बिक्री होते देखे या किसी प्रकार की नशे सबंधी सूचना ड्रग्स कंट्रोल हेल्पलाइन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से (मैसेज, विडियो कॉल, लिखित मैसेज, वायस मैसेज) सूचित करें । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ जल्द एक्शन होगा और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता पुर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।

ट्रैफिक पुलिस ने 324 लोगो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10      मई  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वाहनों की पार्किग, गल्त रास्तो को उपयोग, बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर जुर्माना किया जा रहा है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें पिछले दो दिन में 324 वाहनों के चालान किए गये है ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 103 वाहनों पर तथा नाकाबंदी करके 221 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।

पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें बताया कि जिंदगी बहुत छोटी होती है ये कब कहां खत्म हो जाए हम नहीं जानते लेकिन खुद से अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें क्योकि अक्सर लोग सड़क पर वाहन चलाते समय जल्दी के कारण यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं और परिणाम ये होता है कि सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यातायात के नियमों की कोई परवाह ही नहीं होती है या फिर वो जान कर भी अंजान बनते हैं और ये ट्रैफिक नियम आपकी सेफ्टी सुरक्षा के लिए बनाए गये है, ताकि आप सुरक्षित रहें । इसलिए गाडी को हमेशा सामान्य गति से चलाएं और तेज रफ्तार में गाडी बिल्कूल भी ना चलाएं क्योकि अनियंत्रित होने की वजह से ही सडक हादसो को शिकार हो जाते है और गाडी को हमेशा सही रुट पर ही चलाएं किसी शार्टकट या गल्त रास्तो को प्रयोग ना करें ।

पुलिस नें जुआ खेलते 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10      मई  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें , शराब पीनें या शराब की अवैध तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की टीम नें कल दिनांक 09.05.2023 को दो अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान आकाश पुत्र यादगार सिंह वासी खडक मगोंली सेक्टर 1 पंचकूला तथा भारत लाल वर्मा पुत्र शोभनाथ वर्मा वासी बरासराय जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश के रुप में हुई। दोनो आरोपियो के पास कुल जुआ राशि 2470/- बरामद करके दोनो आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।