Monday, December 30

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में हिसार मंडल के पांचो जिलों में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदी बारे रिपोर्ट तलब कर समीक्षा की गई । इस दिशा मे मंडल पुलिस ने छापेमारी करते हुए संपत्ति विरुद्ध अपराधों में वांछित 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 64500 रुपये की धनराशि बरामद की गई । हिसार मंडल में 16 अपराधियों की फाइल तैयार की गई । मंडल पुलिस ने स्नेचिंग, लुट, डकैती, किडनैपिंग, फिरौती के मामले में सजा काट चुके अथवा जमानत पर आये मंडल के 109 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी गतिविधियां व दिनचर्या की जानकारी ली। पुलिस महानिदेशक के आदेशों की अनुपालना में हिसार मंडल मे संम्पत्ति विरूद्ध अपराधों में वांछित अपराधियों व उनके नेटवर्क का पर्दाफाश कर उन्हें काबू करने के लिए मंडल पुलिस का यह विशेष अभियान 1 मई से शुरू किया गया है। एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किये है । एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा, हिसार मंडल में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएं रखने व अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई के लिये मंडल पुलिस द्वारा प्रत्येक माह स्पेशल अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने हिसार मंडल के उन सभी लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा जो अपनी सजा काट चुके या जमानत पर आए हुए है, पुलिस अधीक्षकों को कहा है जेल काट चुके अथवा जमानत पर आए लोगों को सही मार्गदर्शन की भी जरूरत है ताकि उन्हें मुख्यधारा में जोड़ कर समाज हितैषी कार्यो में लगाया जा सके, इस संदर्भ मे भी पालना सुनिश्चित करने को कहा ।