Friday, January 3

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

सैक्टर 1-4 की दो बहनों के साथ मारपीट व बदतमीजी के मामले में पीड़ित पक्ष ने आज भीम आर्मी के नेतृत्व एडीजीपी कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कानून व्यवस्था को लेकर भारी सुरक्षा बल तैनात था। प्रशासन ने ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए हुए थे। रोषित प्रदर्शनकारी क्रांतिमान पार्क से सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए एडीजीपी कार्यालय पहुंचे। पीडितों व भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजीपी श्रीकांत जाधव व एसपी गंगाराम पूनिया से वार्ता के लिए उनके कार्यालय में गया। पीड़िता ने कहा कि जांच अधिकारी ने आरोपियों से मिलीभगत करके उनको फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने पीड़ितों को आश्वास्त करते हुए कहा की इस मामले की जांच अब जींद पुलिस करेगी तथा तीन दिनों में निष्पक्ष कार्रवाई अमल में ला दी जाएगी। एडीजीपी के आश्वासन पर पीड़ित पक्ष ने संतोष व्यक्त करते हुए जल्द न्याय मिलने की आशा जताई। इस मौके पर कुलदीप वाल्मीकि, प्रभारी विजय आठवाल, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड़, आजाद समाज पार्टी जिला प्रधान एडवोकेट बजरंग इन्दल, प्रभारी प्रदीप राजोरिया, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर, दीपक वाल्मीकि, अमित जाटव, मुन्ना वाल्मीकि, रामफल, पॉल टेलर, अशोक इंदल, जग्गी मंगाली, नैना, मनोज भाटला, समीर खान, मोनू , सतपाल, दीपक आदि मौजूद थे।भारत नगर में गत 19 अप्रैल को एक लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस पर नाजायज रूप से कुछ लोगों को फंसाने का आरोप लगाया। उन लोगों की रिहाई के लिए भी लोगों ने एडीजीपी जाधव से गुहार लगाई। भारत नगर के कुलदीप व दीपक वाल्मीकि ने एडीजीपी को बताया की उस इलाके में लड़ाई झगड़े के कई झूठे केस पहले भी आए है। उन्ही लोगों ने अब फिर दलित समाज के कई दो दर्जन लोगों के झूठे नाम लिखवा दिए है। पुलिस भी इनको अब गिरफ्तारी के लिए परेशान किया जा रहा है। इस पर संबंधित केस की फाइल एडीजीपी ने अपने कार्यालय में तलब कर ली। इस अवसर पर बलराम,रवि, काशी, वीना, नैना,रजनी, सोनिया, हनी, मंजू, सावित्री, बबली, बागड़ो आदि मौजूद थे।