Thursday, January 16

अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा के मामलें में 2 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 09       मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी प्रभारी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करनें के आरोप में  आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मनमोहन सिंह उर्फ रिंकू पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव मानव कालौनी सकेतडी पंचकूला तथा रामजंग शुक्ला पुत्र साधु शुक्ला वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस को पत्राचार के माध्यम से सूचित किया कि उपरोक्त दोनो व्यकित नें सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 447 के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में दो सलिप्त आरोपियों को गिऱफ्तार किया गया ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें पकडी नशीली दवांईया, 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 09       मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में नशे की रोकथाम हेतु कार्य करते हुए कल दिनांक 08.05.2023 को अवैध रुप से नशीली दवाईंया की तस्करी करनें के मामलें में नशीली दवाईंया सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रेम पाल पुत्र सोहन लाल वासी गांव औरछी थाना बिसौली जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल गांव सकेतडी जिला पंचकुला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08.05.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि भारी मात्रा में नशीली दवाईंया की सप्लाई करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें रेडिंग पार्टी तैयार करके जिमखाना सकेतडी के पास गस्त पडताल कर कर रही थी तभी एक व्यकित सकेतडी की तरफ आता दिखाई दिया  जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता प्रेम पाल पुत्र सोहन लाल वासी गांव औरछी जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल गांव सकेतडी पंचकूला बतलाया जिसकी तलाशी लेनें हेतु मौका पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी ललीत कुमार कार्याकारी अभियन्ता हाउंसिग बोर्ड हरियाणा को मौका पर बुलाकर व्यकित की तलाशी लेनें पर एक काले रंग का बैग मिला जिसके अन्दर से 400 पत्ते लोमोटिल के जो कुल 24000 गोलिया पाई गई जिनका कुल वजन 1 किलो 344 ग्राम पाया गया तभी मौका पर ड्रग इन्सपेक्टर प्रवीण कुमार नें नशीला दवाईया बारे बताया औऱ दवाई की तस्करी हेतु लाईंसेस व परमिट बारे पुछा गया जो कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सका मौका से नशीली दवाईंया बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

क्राईम ब्रांच नें 2 हेरोइन तस्करो को लिया रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 09       मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें कल 08.05.2023 को नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान संतोष कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र सुन्दर लाल वासी गुरचरण इण्डस्ट्रीयल सन्जोली शिमला हिमाचल प्रदेश तथा राज कुमार पुत्र वीर चंद वासी सोनधर शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त आरोपी सतोंष कुमार व राजकुमार उर्फ राजू जो कि शिमला के रहनें वालें है और हेरोइन नशे काम करते है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला की तरफ गस्त करते हुए दो व्यक्तियों को काबू किया । जिन व्यक्तियों नें अपनी पहचान संतोष कुमार उर्फ प्रिन्स तथा राज कुमार उर्फ राजु बताई जिन व्यकित की तलाशी लेनें पर दोनो व्यक्तियों के पास से कुल 8.44 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।