फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्देशकों ने नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए गुर बताए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 09       मई  :

स्पॉट लाइट कास्टिंग एंड प्रोडक्शन का फिल्म फैस्टिवल यादगार रहा। स्पॉट लाइट की संचालक नेहा वर्मा सरोज ने बताया कि उनके पास फिल्म फैस्टिवल में फिल्में दिखाने की ढेरों एंट्री प्राप्त हुईं, जिसमें से चार फिल्मों का चयन किया गया। इस फिल्म फैस्टिवल का कलाकारों ने भरपूर आनंद लिया। नेहा वर्मा सरोज ने बताया कि सैक्टर 35 स्थित म्युनिसिपल भवन में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में लोगों को एक साथ कई फिल्में देखने का अवसर मिला।  इस मौके पर नेहा वर्मा सरोज को सम्मानित भी किया गया।

नेहा वर्मा ने बताया कि फैस्टिवल में प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों ने नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए गुर बताए। इस अवसर पर  देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा चंडीगढ़ में लोगों का भरपूर प्यार मिला।

फ़िल्म फेस्टिवल डायरेक्टर राजेश शर्मा, शांतनु गाँगुली, आशीष, अभिषेक, पवन, पूजा अरोड़ा व अन्य टीम मेंबर्स के प्रयासों से सफल रहा। फैस्टिवल में रकुल प्रीत सिंह, राजेंद्र गुप्ता, विनय पाठक, यशपाल शर्मा, टी.पी. अग्रवाल, राकेश बेदी, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला, निर्देशक केतन आनंद, चरणजीत आहूजा, बीबी वर्मा, शमशेर संधू, बाल मुकुंद शर्मा, मलकीत रौनी, शरहान सिंह, गेवी चहल सहित बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे, लेखक और कलाकार शामिल हुए।