सीटीयू द्वारा चण्डीगढ़ से कोटद्वार के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू

  • उत्तराखण्ड निवासियों में ख़ुशी की लहर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 09       मई  :

चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) द्वारा चण्डीगढ़ से कोटद्वार के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस बस सेवा के लिए उत्तराखण्ड जन चेतना मंच, चण्डीगढ़ द्वारा दिये गए आवेदन पत्र पर सीटीयू महाप्रबंधक सत्येंद्र दहिया ने शहर में रह रहे  उत्तराखण्ड के लोगों की जरूरत का सज्ञान लेते हुए,वातानुकूलित बस सेवा शुरू करवाई जिसके लिये संस्था ने इनका तहे दिल से आभार जताया है।

सेक्टर-17, स्थित बस अड्डे से कोटद्वार के लिए रवाना होने वाली सीटीयू बस के प्रथम दिन मंच द्वारा वातानुकूलित बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ-साथ सभी यात्रियों का लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर रवाना किया। मंच के प्रधान दीपक असवाल ने और उत्तराखंड की विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सीटीयू स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। दीपक असवाल ने सभी से  आग्रह किया कि इस वातानुकूलित बस सेवा के बारे में ज्यादा से ज्यादा ट्राईसिटी के लोगों को अवगत करवाएं और  इस वातानुकूलित बस में सीनियर सिटीजन को  50% किराए में छूट मिलेगी।