Sunday, December 22

पंजाब पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा नियमित रूप में निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च : स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला

समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नज़र रखने के लिए लगाए गए हैं विशेष नाके और अंतर-राज्यीय नाके

पंजाब पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को यकीनी बनाऐगी : अर्पित शुक्ला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पुलिस के स्पैशल डायरैक्टर जनरल (स्पैशल डीजीपी) लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने सोमवार को यहाँ बताया कि जालंधर लोक सभा उप-चुनाव नज़दीक होने के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है। जालंधर लोक सभा के लिए उप-चयन 10 मई 2023 को होने हैं।

स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों की पालना करते हुये सीपीज़/ऐसऐसपीज़ को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए राज्य भर में विशेष नाके लगाने और गश्त पार्टियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह सरहदी जिलों के एस. एस. पीज को अंतर-राज्यीय नाके लगा कर सरहदों को सील करने के लिए कहा गया है और अन्यों हिदायत की है कि किसी भी व्यक्ति को पूरी चैकिंग और तलाशी लिए बिना राज्य में दाखि़ल न होने दिया जाये।

उन्होंने कहा कि गश्त बढ़ाने के साथ-साथ पंजाब पुलिस के जवानों की तरफ से पैरा मिलिट्री फोर्सिज़ के साथ सांझे तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं तो सुरक्षा की भावना को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को और मज़बूत किया जायेगा।

विशेष डीजीपी ने कहा, “हम सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव को यकीनी बनाने के लिए पंजाब पुलिस की शानदार रिवायत को कायम रखेंगे।“

ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को नाजायज शराब की बिक्री को रोकने और लाहन निर्माताओं पर नजर रखने के उद्देश्य के साथ राज्य स्तरीय व्यापक मुहिम चलाई थी, जिसके अंतर्गत 306 पुलिस टीमों ने 775 व्यक्तियों के 813 ठिकानों पर छापेमारी की, जो पिछले दो सालों में आबकारी एक्ट के अधीन तीन मामलों में शामिल पाये गए थे। पुलिस टीमों ने राज्य भर में 22 एफआईआर दर्ज करके 1470 किलो लाहन, 50 लीटर नाजायज शराब, 403 बोतलें नाजायज शराब और 70 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

ज़िक्रयोग्य है कि 29 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भगौड़े अपराधियों (पी. ओ.) के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के दौरान जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 44 भगौड़ों को काबू करने में सफलता हासिल की है।