Sunday, January 5

पिस्टल दिखाकर धमकी देनें व तेज हथियार से मारपिटाई के मामलें में 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 08     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध पिस्टल दिखाकर धमकी देनें व लोहे की राडो व तेजदार से हमला करके मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान सिम्मू उर्फ हरसिमरन पुत्र जगतार वासी गाँव नबीपुर नारायणगढ जिला अम्बाला तथा मनीष उर्फ काला पुत्र बाल किशन वासी श्यामटू रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकरी के मुताबिक दिनांक 06.05.2023 को पीडित व्यकित वासी गाँव रामपुर रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 05 मई 2023 की शाम को अपनें रिस्तेदारी गाँव टोडा में गया हुआ था जब वह रात के करीब 11 बजे वापिस अपनी मोटरसाईकिल पर आ रहा था तभी रास्तें में गाँव रामपुर काजमपुर मोड पर बाथरुम करने के लिए रुका तभी वहा पर एक स्वीफ्ट कार आई जिस पर टेम्पररी नम्बर लगा हुआ था जिस गाडी में से एक व्यकित निकलकर बाहर आया और शिकायतकर्ता के माथे पर पिस्टल लगा दी धमकी देते हुए कहा कि तुम हमारी अवैध माईनिंग में शिकायत करते हो आज तुझे मजा चखाते है इतनें में गाडी से तीन अन्य साथ गाडी से उतर कर आये जिनके हाथो  लोहे की रोड तथा तेज हथियार थे जिन्होनें पीडित व्यकित के पास हमला कर दिया और मारपिटाई करनें के उपरांत वह वहां से भाग गये तभी पीडित व्यकित के घरवाले को सूचना मिलते ही मौका पर पहुंचे जिन्होनें इलाज के लिए रायपुररानी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया उसके उपरांत आगे इलाज के लिए पीडित को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में रैफर किया गया ।

जिसका इलाज नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में चल रहा है जिसकी शिकायत पर थाना रायपुररानी में भा.द.स. की धारा 148, 149, 323, 325, 506 भा0द0स0 एवं 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामले में दो मुख्य आरोपियो को कल दिनांक 07 मई को गिऱफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

पुलिस नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु दी जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 08     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार साइबर थाना पंचकूला द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके व सहयोगी कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुक अभियान के तहत साइबर थाना पंचकूला सेक्टर 21 से उप.नि. प्रदीप कुमार नें अपनी टीम के साथ कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-12 पंचकूला जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।

इसके अलावा उप निरिक्षक प्रदीप कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यकित पर फोन के माध्यम से सम्पर्क होनें पर उस पर बिल्कूल भी विश्वास ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें । इसके साथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चे, महिलाओ तथा अन्य सभी व्यक्तियो को साइबर अपराधो से सबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई और किसी प्रकार से साइबर क्रिमनल आपको टारगेट करके आपको ठगते है बारे पुर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई । इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि अगर किसी भी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की साइबर सबंधी कोई घटना घट जाती है तो वह सबसे पहले  साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in वेबसाईट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो को ठगते है इसलिए किसी भी अन्जान व्यकित पर जल्दी विश्वास ना करें और किसी भी प्रकार की जैसे बैंक सबंधी जानकारी, फोटो, युपीआई पिन इत्यादि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें क्योकि जागरुक में ही आपके पैसे का बचाव है और साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को सावधान रहनें की आवश्यकता है ।

मोबाइल स्नैंचिग वारदात में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 08     मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें मोबाइल स्नैचिंग वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ कुनाल पुत्र स्व. ब्रमपाल बिरला वासी सेक्टर 56 चण्डीमन्दिर ढकौली मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.04.2023 को पीडिता महिला वासी किरायेदार मनीमाजरा नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 9 पंचकूला में जॉब करती है और दिनांक 17.04.2023 को शाम के समय जब वह अपनी जॉब से घर मनीमाजरा जा रही थी तभी पीछे से एक व्यकित हेल्मेट पहनें हुये स्कूटी पर सवार होकर आया और पीछे से हाथ से फोन छीनकर भाग गया । जिस बारे शिकायतकर्ता नें थाना से सेक्टर 7 में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 7 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें मोबाइल स्नैचिंग मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।