पेट्रोलियम संरक्षण अभियान सक्षम 2023 का समापन समारोह आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 08 मई :
पेट्रोलियम संरक्षण की तीव्र आवश्यकता के बारे में नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए पखवाड़े भर चलने वाले अभियान ‘सक्षम 2023’ (संरक्षण क्षमता महोत्सव) का समापन समारोह यहां महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एमजीएसआईपीए), सेक्टर 26 के सभागार में आयोजित किया गया था। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और तेल पीएसयू हर साल ईंधन संरक्षण अभियान संचालित करते हैं। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर पेट्रोलियम बचाने का संदेश देने वाला नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया।
गिरीश जैन, चीफ जनरल मैनेजर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने, जितेंद्र कुमार, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर (ऑयल इंडस्ट्री), पंजाब और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), चंडीगढ़ की ओर से इस मौके पर स्वागत भाषण दिया और सुबोध चौधरी, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर (ऑयल इंडस्ट्री), यू.टी. चंडीगढ़ और डिप्टी जनरल मैनेजर (रिटेल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) चंडीगढ़ ने इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए समय निकालने के लिए वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ और पंजाब में आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), एचपीसीएल, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों का विवरण भी दिया।
इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में, संजय चौबे, स्टेट हेड (रिटेल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चंडीगढ़, और एस.पी.सिंगला, जनरल मैनेजर, गेल इंडिया लिमिटेड शामिल थे। वहीं सभी तेल कंपनियों, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेल आउटलेट डीलर्स, ल्यूब डिस्ट्रीब्यूटर, स्कूली बच्चे और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के प्रतिभागी और तेल कंपनियों के अधिकारी भी समापन समारोह में शामिल हुए।
अभियान के दौरान पंजाब और चंडीगढ़ में स्कूलों में वाद-विवाद और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताएं, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और हाउसिंग सोसायटीज में तेल और गैस संरक्षण पर समूह वार्ता, ईंधन कुशल ड्राइविंग प्रतियोगिता और एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। तेल और गैस संरक्षण पर संदेश देने के लिए एक मोबाइल वैन ने चंडीगढ़ और पंजाब में यात्रा की। इस दौरान आम लोगों को ईंधन संरक्षण पर एक ऑनलाइन शपथ भी दिलाई गई।