हिसार/पवन सैनी
मिलगेट रोड निर्माण की मांग को लेकर हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण का अनशन सोमवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। हालांकि गत दिवस तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सामान्य अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा, जहां पर उपचाराधीन होते हुए भी उन्होंने अपना अनशन जारी रखा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अस्पताल में पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना।
दूसरी तरफ मिलगेट स्थित जिंदल पार्क के बाहर जारी धरने पर आठवें दिन अनिल कुंडू क्रमिक अनशन पर बैठे धरने की विधिवत शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान मिलगेट रोड निर्माण की मांग को लेकर ही जारी दूसरे धरने से भी विभिन्न सहयोगियों ने धरने पर शिरकत करते हुए आपसी एकजुटता का परिचय दिया। जितेंद्र श्योराण ने कहा कि दूसरा धरना भी मिलगेट रोड के निर्माण को लेकर ही है। इसलिए शासन प्रशासन दोनों धरनों को कमजोर करने की कोशिश न करे। दोनों का मकसद एक ही है और एकजुटता के साथ वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। धरने पर कांग्रेसी नेता बजरंगदास गर्ग, वार्ड नंबर सात से पार्षद मनोहरलाल, वार्ड नंबर नौं से पार्षद जयप्रकाश, संजना सातरोड़ मनिंदर सरददार, पंकज पंडित, जयभगवान ग्रेवाल, अशोक शर्मा, संजीव अरोड़ा, अनिल कसाना, डॉ रमेश भट्टी, सतपाल सैनी, हिमांशु कक्कड़ सहित विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के साथ साथ भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Trending
- राशिफल, 04 फरवरी 2025
- पंचांग, 03 फरवरी 2025
- एसडी कॉलेज में प्रेजेंटेशन कॉन्टेस्ट-2025 आयोजित
- देश में मोदी और हरियाणा में अनिल विज मेरे लिए भगवान समान : वीरेश शांडिल्य
- देव समाज स्कूल में विदाई समारोह ‘उदारी’ आयोजित
- जसबीर सिंह बंटी और तरुणा मेहता ने पदभार किया ग्रहण
- ए एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल खरक पुनिया में मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
- श्री हरि सिमरन सेवा समिति ने बच्चों के साथ पतंगबाजी भी की