डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अजय सिंगला , चंडीगढ़ – 08 मई :
भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा हर माह 12 टी बी के जरूरत मंद मरीजों को राशन दिया जाता है इस श्रृंखला में आज डडु माजरा सिविल डिस्पेंसरी में 12, मरीजों को मई माह का राशन शाखा अध्यक्ष दीपक मित्तल की अध्यक्षता में कांता जैन द्वारा दिया गया । जिसमे भारत विकास परिषद से प्रांतीय संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला , जोन महिला प्रमुख प्रेम शाह, शाखा सचिव कमलेश अरोड़ा, महिला प्रमुख राखी शर्मा , संस्कार प्रमुख ललित मोहन गुप्ता , श्याम सुन्दर, मधु मित्तल , साधना, नरेश जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे