डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 08 मई :
भारत विकास परिषद ईस्ट 1 जोन ने शहर के 7 सरकारी स्कूलों में आज सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9 और कक्षा 10 के योग्य और जरूरतमंद छात्रो को किताबें व स्टेशनरी वितरित कीं। इस अवसर पर नीलम गुप्ता, सुमिता कोहली, अमिता मित्तल, संजय सिंगला और डेज़ी महाजन सहित सुशील जैन अन्य भी उपस्थित थे।
सुमिता कोहली ने बताया कि भारत विकास परिषद की तरफ से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद के लिए सतत प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में आज चंडीगढ़ शहर के 7 गवर्नमेंट स्कूलों में योग्य और जरूरतमंद स्टूडेंट्स को किताबें और स्टेशनरी बांटी गई हैं।