अखिल भारतीय सेवा संघ ने पक्षियों के लिए वितरित किए सकोरे
-प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल के जन्मदिवस पर चलाया सेवा कार्य-
हिसार/पवन सैनी
अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल के जन्म दिवस के अवसर पर यहां के टाऊन पार्क में अखिल भारतीय सेवा संघ की शाखा की ओर से सेवा प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इसके तहत गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए सकोरे बांटे गए एवं टाउन पार्क में सकोरे लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पंजाब नेशनल बैंक सर्कल हेड सिरसा भूपेन्द्र चौधरी ने अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए इस तरह सेवा कार्य चलाना मानवता का उदाहरण है। कार्यक्रम में पीएनबी के उप सर्कल हेड रजत शर्मा एवं पीएनबी हिसार के मुख्य प्रबंधक जवाहर लाल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ सकोरे वितरण में सहयोग दिया।
मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा, हिसार शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, महिला शाखा अध्यक्ष सुरुचि असीजा, कोषाध्यक्ष सुनैना वधवा, उर्मिल त्रिखा, सरिता जैन, सुरभि अरोड़ा, मोहित गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट दीपक गर्ग, रंजीव राजपाल, सुरेश, कृष्ण लाल, यशपाल, श्यामलाल, मुकेश अरोड़ा, इनरव्हील क्लब प्रधान नेहा चेतल के इलावा टाऊन पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। सभी ने अखिल भारतीय सेवा संघ के कार्यों की सराहना की।