सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 08 मई :
मुनानगर से देश की पहलवान बेटियों जो कि दिल्ली के जंतर मंतर पर न्याय के लिये लगभग पिछले 15 दिन से धरने पर बैठी हैं उनको समर्थन देने के लिए समाज सेवी दिलीप दड़वा , गगनदीप भल्ला व राणा कुलविंदर सिंह पैदल मार्च (पद यात्रा) करते हुए इंद्री,करनाल, पानीपत,सोनीपत के रास्ते से होते हुए लगभग 64 घंटों में तीसरे दिन रविवार की शाम 7 बजे दिल्ली जंतर मंतर पहलवान खिलाड़ियों द्वारा चलाए जा रहे धरने प्रदर्शन में पहुंचे जिनका पहलवान बजरंग पुनिया व साक्षी मलिक ने हार्दिक आभार जताया व प्रशंसा करते हुए कहा कि आप ने 200 किलोमीटर से पैदल चल कर हमें जो समर्थन दिया है उसके लिये हमे बहुत अच्छा लग रहा है।
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी व राज्य सभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने मुलाकात कर इनकी होंसला अफजाई की व केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि देश गौरान्वित करने वाली पहलवान बेटियां जो कि अंतरराष्ट्रीय खेलो में देश के लिए मैडल जीत कर लाती है उनकी अनदेखी अति दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुई कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण को तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिये ताकि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
उन्होंने ने आगे बोलते हुए कहा कि वैसे तो भाजपा के सांसद व कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये । आज आम आदमी पार्टी कार्यालय जगाधरी में पहुंचने के बाद इस यात्रा की अगुवाई करने वाले कुलविंदर राणा व दलीप दड़वा ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि देश की भाजपा व प्रदेश की भाजपा व जजपा की गठबंधन वाली सरकार , देश की बेटियों के इस गंभीर मामले में लगातार चुप्पी साधे हुए है व भाजपा के प्रवक्ता भी इस मामले में कोई बयान नहीं दे रहें हैं जैसे कि उनके मुंह मे दही जमी हो ।
आज इन क्रांतिकारी साथियों का आम आदमी पार्टी कार्यालय जैन मार्बल जगाधरी पहुंचने पर पूर्व जिला चेयरमैन ने स्वागत करते हुए कहा कि जब तक देश की बेटियों को न्याय नही मिलेगा आम आदमी पार्टी देश की पहलवान बेटियों के समर्थन में कंधे से कंधा मिला कर चलेगी, अगर जल्द ही इसकी जांच नही करवाई गई तो देश की जनता को सड़को पर उतरना पड़ेगा क्योंकि बेटियां सब की सांझी होती है किसी जाति धर्म विशेष की नहीं।