सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मई :
देश की खिलाड़ी बेटियों के समर्थन में यमुनानगर से जंतर मंतर दिल्ली तक पैदल मार्च कर रहे साथियों को आज आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी व राज्य सभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने पानीपत में रुक कर प्रोत्साहित किया एवं यात्रा में पैदल चल कर पैदल मार्च कर रहे कुलविंदर राणा व दिलीप दड़वा व उनके साथियों की होंसला अफजाई की।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिला पानीपत के पूर्व जिला अध्यक्ष सुखबीर मालिक व उनके साथियों ने भी इस पैदल मार्च का जोरदार स्वागत किया गया।
सुशील गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि संघर्ष करने वाले साथी ही देश की बेटियों को इंसाफ दिलवाने में अहम कड़ी का काम करेंगे व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है उन्होंने कहा कि कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष को तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।