Demo

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 06     मई  :

चंडीगढ़ शहर कितना स्मार्ट हैं ये तो बेहद चर्चा की जाती है,अधिकारीयों की मीटिंग में, कितने शहर के स्मार्ट अधिकारी अपना दायित्व निभा रहें हैं, अपनी ड्यूटी के प्रति, इसकी एक झलक आपको दिखा रहें हैं।

कांग्रेस के गुरचरण सिंह वार्ड नंबर 20 के म्यूनिसपल कौंसिलर हैं जहां हललो   माजरा संपर्क सेंटर में वाटर कूलर खराब, संपर्क सेंटर में आने वाले लोग एवं संपर्क सेंटर में चल रहे आंगनबाड़ी सेंटर में पढ़ रहे तकरीबन 150 के करीब छोटे-छोटे बच्चे प्यासे रहने पर मजबूर, स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 20 हल्लोमाजरा में चल रहे एक संपर्क सेंटर का दौरा पूर्व सरपंच एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयोजक तेजिंदर सिंह ने किया क्योंकि पिछले कुछ दिनों से हल्लो माजरा के लोगों की शिकायतें पूर्व सरपंच तेजिंदर सिंह को मिल रही थी , कि संपर्क सेंटर में पीने के पानी के लिए लगाया गया वाटर कूलर खराब पड़ा है, और उस संपर्क सेंटर में आंगनवाड़ी सेंटर भी चल रहा है जिसमें तकरीबन 100 से 150 के करीब  छोटे-छोटे बच्चे आते हैं और ऐसे में गर्मी का मौसम होने के कारण पीने के पानी के उचित प्रबंध नहीं है।

पूर्व सरपंच एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयोजक तेजिंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन और एरिया के पार्षद को इसकी और ध्यान देने की आवश्यकता है, उनका कहना है कि आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के लिए पीने के पानी के उचित प्रबंध होने चाहिए एरिया पार्षद इसकी ओर तत्काल ध्यान दें वह सदन की बैठक में क्षेत्र के मुद्दे उठाएं,उनका कहना है, कि सरकारी तंत्र के बीच एरिया पार्षद की इतनी अच्छी पकड़ है तो मूलभूत सुविधाओं से इलाका निवासी वंचित क्यों इसके अलावा उन्होंने बताया कि संपर्क सेंटर की एंट्री प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती , जिससे रात के समय में कोई भी बड़ा हादसा किसी भी समय हो सकता है ,शायद अधिकारी कोई हादसे के इतंजार में बैठें हुए है शायद तभी इनकी आँख खुलेगी।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.