राजकीय उच्च विद्यालय, जगाण की सभा में सरपंच सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 06     मई  :

 राजकीय उच्च विद्यालय, जगाण में आज सुबह एक सभा की गई। सभा में विद्यालय के मुख्याध्यापक सुरेश कुमार नैन ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। गांव के सरपंच शमशेर ढाका विशेष रुप से उपस्थित हुए। सरपंच ने अपनी ओर से स्कूल को एक किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र व डबल बैटरी इन्वर्टर प्रदान किया व प्रार्थना स्थल पर सीमेंट की टाइलें लगाने की घोषणा की। मंच संचालन करते हुए संस्कृत के अध्यापक शिवपूजन शास्त्री ने सरपंच शमशेर ढाका के समक्ष विद्यालय प्रांगण में लोहे का शैड लगाने की मांग की ताकि स्कूल में आयोजित किये जाने स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व अन्य आयोजन सुलभता से मनाये जा सकें। प्राइमरी विभाग में कमरों की भारी कमी है, 4-5 कमरें और बनाये जाएं ताकि बच्चों को पढ़ाने में परेशानी न हो।  

          सरपंच शमशेर ढाका ने अपने संबोधन में कहा कि अगले 2-4 दिनों में प्रार्थना स्थल पर टाईलें लगाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। सरकारी बजट आते ही लोहे का शैड लगवा दिया जाएगा और प्राइमरी विभाग में कमरें बनाने के लिये प्रयासरत रहेंगे। विद्यालय की उन्नति में कोई कमी नहीं आने देंगे। विद्यालय के मुख्याध्यापक सुरेश कुमार नैन ने सरपंच का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सभा में गणित अध्यापक सुरेश कुमार व अंग्रेजी अध्यापिका संतोष कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर अध्यापक फकीरचंद, बबीता देवी, कुंदन कुमार, सुग्रीव कुमार, अजय कुमार, जगदीश चंद्र, वजीर, सुमन रानी आदि उपस्थित रहे।