Police Files, Panchkula – 06 May, 2023
अवैध शराब के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आशिष पुत्र राजेश वासी गाँव मिरजापुर नारनौंद जिला हांसी हिसार हाल सेक्टर 6 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05.05.2023 को पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम गस्त पडताल करते हुए भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित आशिष कुमार फूड बेचनें की आड में अवैध शराब का धंधा कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके उपरोक्त व्यकित आशिष कुमार को रेड के दौरान काबू किया और जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 7 बोतल अग्रेजी शराब व 18 केन बीयर बरामद की गई । जिस अवैध शराब बारे लाइसेंस बारे पुछा गया जो व्यकित कोई जवाब नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना मन्सा देवी में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करते 4 व्यकित गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अवैध असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु कल दिनांक 05.05.2023 को पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह नें अवैध रुप से सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आशिष नेगी पुत्र कृष्ण कुमार वासी रामगढ, पुरण चंद पुत्र वाशुदेव रामगढ, धीर सिंह पुज्ञ राव वासी दफरपुर पजांब कालौनी तथा राजकुमार उर्फ राजू पुत्र आंगन लाल वासी गांव दफरपुर डेरा बसी मौहाली पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में भा.द.स. 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर अवैध गतिधियो पर रोकथाम करते हुए कल दिनांक 05.05.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान इरसाद पुत्र अब्दुल सतार वासी राजिव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी नाथ वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, रिंकू पुत्र प्रेम चंद वासी राजीव कालौनी पंचकूला तथा गुरुदेव पुत्र राम स्वरुप वासी बाबू धाम कालौनी सेक्टर 26 चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को थाना सेक्टर 14 क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरियोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो से अवैध जुआ राशि 2040/- रुपये बरामद की गई ।