Thursday, January 16

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 06     मई  :

 खानक डाडम स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्म दिवस पर चंडीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की व बाबा मुंगीपा का चित्र भेंट किया। एसोसिएशन के सदस्य समाजसेवी राजेश मेहता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले व बधाई दी। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। मिलने वालों में राजेश मेहता के अलावा भीष्म मेहता, मनु मेहता, राजीव चुघ आदि शामिल रहे।