- पहली बार पंचकूला की भूमि पर पहुंचेंगे श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी
- 9 और 10 मई को माता मनसा देवी गोधाम में होंगे प्रवचन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06 मई :
श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य राममन्दिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो अभियान चला, उसमें श्री विभूषित जगदगुरु शंकराचार्य पूर्वाम्माय श्रीगोवद्र्धननमठ पुरीपीठाधीश्वर श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज की प्रमुख भूमिका रही।
अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर मन्दिर और मस्जिद दोनों का निर्माण नहीं होने देने का श्रेय एकमात्र उन्हीं को जाता है। पहली बार पंचकूला की भूमि पर पहुंच रहे जगदगुरु शंकराचार्य का बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया जाएगा। एक प्रेस वार्ता में पंचकूला के महापौर एवं माता मनसा देवी गोधाम के प्रधान कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला की समस्त धार्मिक संस्थाओं की ओर से अनंत श्री विभूषित जगदगुरु शंकराचार्य पूर्वाम्माय श्रीगोवद्र्धननमठ पुरीपीठाधीश्वर श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के दिव्य अमृतमय प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। 9 और 10 मई को माता मनसा देवी गोधाम पंचकूला में सायं 5.30 से 7.30 बजे तक यह आयोजन होगा। 8 मई को श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज सेक्टर 6 मकान नंबर 94 में पहुंचेंगे, जहां पर उनका दर्शन स्वागत होगा। 9 और 10 मई को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक सत्संग संगोष्ठी दीक्षा मकान नंबर 94 सेक्टर 6 में होगी। यहीं पर 11 मई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक संगोष्ठी पादुका पूजन समारोह धर्म अध्यात्म राष्ट्र से संबंद्ध जिज्ञासाओं का समाधान होगा और 3.30 बजे प्रस्थान होगा। सत्संग से पहले अल्पाहार और सत्संग के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया जा रहा है।
सतपाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, शाम लाल बंसल, एसपी सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, डॉ. नरेश मित्तल, सतपाल गर्ग, नवीन गुप्ता, पवन सिंगला, एसएस तोमर ने बताया कि हिन्दुओं के प्रमुख मानबिन्दुओं की रक्षा के लिए शंकराचार्य निरन्तर प्रयत्नशील रहते हैं। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त, अविरल तथा स्वच्छ बनाने और इसकी रक्षा करने लिए शंकराचार्य महाराज ने काशी में गंगा बचाओ संगोष्ठी की थी, जिसमें सात राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। शंकराचार्य के मार्गदर्शन में पुरीमठ द्वारा 22 प्रकार की निशुल्क सेवाएं सम्मलित होती है, जिसमें गोवद्र्धन गोशाला, औषधालय, मन्दिर, आवास, भोजनालय, वाचनालय, पुस्तकालय, समुद्र आरती, बच्चों के लिए यज्ञोपवीत से लेकर वेदविद्यालय तक की शिक्षा आदि प्रमुख है। इसके साथ ही वृन्दावन, काशी और प्रयाग स्थित आश्रमों में भी भक्तों को निशुल्क सेवाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं। पूज्यपाद श्री आदिशंकराचार्य के पदचिह्नों पर चलने वाले पुरी के वर्तमान शंकराचार्य एक ऐसे आचार्य है जो सनातन मानबिन्दुओं की रक्षा के लिये रात-दिन लगातार चिन्तन करते हैं तथा अपने चिन्तन के कार्यान्वयन के लिये बोटी-बोटी जलाते हुए अथक प्रयास करते रहते हैं। एसपी सिंगला एवं कुसुम कुमार गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम में इस अवसर पर वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता माननीय अतिथि होंगे।
डा. अमृता दीदी, स्वामी संपूर्णानंद महाराज, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, आरएसएस के रमाकांत भारद्वाज सम्माननीय अतिथि होंगे।
इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण सत्संग मंडल, माधव गौशाला सुदर्शनपुर, गोवन सेक्टर 23 पंचकूला, गौसदन नंदीशाला कोट, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, सब की सेवा रब की सेवा, कृष्ण कृपा परिवार, प्राचीन शिव मंदिर, अग्रवाल हेल्पलाइन, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अग्रवाल सभा पंचकूला एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।