दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए 11 मई से लगाए जाएंगे निशुल्क जाँच शिविर : रणदीप सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06     मई  :

जिला रैंड क्रास समिति सचिव रणदीप सिंह ने बताया कि जिले के सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खण्ड स्तर पर नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रैड क्रास की ओर से एलिम्को (भारत सरकार) के साथ मिलकर जिले में 11 मई से सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि भविष्य में पात्र दिव्यांगजनो को एलिम्को के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें।

उन्होंने बताया कि रैड क्रास की ओर से 11 मई को यमुनानगर जगाधरी खण्ड हेतु पंचायत भवन यमुनानगर में, 12 मई को बिलासपुर खण्ड हेतु खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में, 13 मई को सौरा खण्ड हेतु खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय सढौरा में, 15 मई को सरस्वती नगर खण्ड हेतु खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय सरस्वती नगर मे, 16 मई को रादौर खण्ड हेतु खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रादौर में, 17 मई को छछरौली खण्ड हेतु खण्ड विकास एव पंचायत अधिकारी कार्यालय छछरौली में व 18 मई को प्रताप नगर खण्ड हेतु खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय प्रताप नगर में नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

रैड क्रास सचिव रणदीप सिंह ने बताया कि रेड क्रास सदैव मानवता की सेवा में तत्पर रहती हैं और दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि जिले का कोई भी दिव्यांगजन कृत्रिम अंगों एवं अन्य सहायक उपकरणों से वंचित न रहे। संस्था द्वारा एलिम्को के माध्यम से इन शिविरों का आयोजन 11 मई से 18 मई 2023 के दौरान प्रात: 9.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। इसलिए सभी दिव्यांगजन इन शिविरों का लाभ उठाए और अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड/ फैमिली आई.डी./आय प्रमाण पत्र एवं फोटो साथ लेकर जाए।