माइनर मंजूर करने पर किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व मंत्री अनूप धानक को किया सम्मानित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 06     मई  :

उकलाना हलके के 16 गांवों के किसानों की मांग पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेश के श्रम मंत्री अनूप धानक द्वारा नया माइनर मंजूर करवाने पर किसानों ने दोनों नेताओं का धन्यवाद किया। पाबड़ा पीएलसी से लेकर चौधरी देवीलाल फरीदपुर माइनर का लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा। जिससे 16 गांवों के किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचेगा। माइनर को मंजूरी दिलाने पर पाबड़ा पंचग्रामी के किसानों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को चांदी की कस्सी भेंट करके तथा श्रम मंत्री अनूप धानक को चांदी की चाबी भेंट करके धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया। वही गांव बालक व कनोह के किसानों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व श्रम मंत्री अनूप धानक को चांदी का हल व गदा और माइनर को मंजूर कराने पर धन्यवाद किया उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लगभग 16 गांव के किसान पिछले कई वर्षों से की मांग करते आ रहे थे और अब उनकी मांग पूरी होने जा रही है। जिससे 16 गांव के किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि इस माइनर के बनने से किसानों के खेतों में पूरा नहरी पानी पहुंचेगा और खेतों में ओर ज्यादा पैदावार होगी। अब किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। प्रदेश सरकार किसानों के लिए बड़ी योजनाएं बनाकर लागू कर रही है।

इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक जोगी राम सिहाग, चेयरमैन राजेन्द्र लितानी, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, मा. बलराज खैरी, हवा सिंह, बदन सिंह, जयपाल, संदीप भैणी बादशाहपुर, धर्मबीर सिंह, बलवान सिंह, ठाकर चंद, गोरखाराम, बेलीराम, सूबे सिंह, तेजबीर सिंह, सरपंच काला कनोह, अमरजीत, विकास कनोह, मा. बलराज, जोगीराम, जग्गी नाई, चंद्र राम, शमशेर, जसबीर, महाबीर फौजी, मलू नम्बरदार, बलराज थोलेदार, सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।