एजुकेशन वालंटियर्स ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मई :
समय से पहले एसटीएस सैंटर बंद होने से नाराज़ एजुकेशन वॉलंटियर ने आज यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मुलाकात की। इस दौरान वालंटियर्स अपनी मांगों को शिक्षा मंत्री के सामने रखा।
एजुकेशन वॉलंटियर ने बताया कि हमें आपने आश्वस्त किया था कि आपको हटाया नहीं जाएगा लेकिन हमारे एसटीएस सेंटर समय से पहले ही बंद कर दिए गए हैं, जिससे हम घर बैठने पर मजबूर हो गए हैं। इससे पहले हम शिक्षा मंत्री से बहुत बार मिल चुके हैं।
उन्होंने हमें हर बार यही आश्वासन दिया कि आपको हटाया नहीं जाएगा लेकिन अब हमें समय से पहले ही हटा दिया गया है। एजुकेशन वॉलंटियर ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत सेंटा परीक्षा एजेंसी द्वारा परीक्षा लेकर जिला मेरिट लिस्ट के हिसाब से लगाए गए थे। सरकार द्वारा ड्रॉप आउट बच्चों के सर्वे में चिन्हित किए गए बच्चों को स्कूल लाते हैं। इनके आधारकार्ड़, फैमिली आई डी इत्यादि बनवाने का कार्य भी हम करते हैं और उन बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर में अध्यापन कार्य द्वारा उम्र के हिसाब से कक्षा के लिए तैयार करके शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करते हैं। लेकिन अब हमारे एसटीसी सेंटर समय से पहले बंद होने से हम एजुकेशन वॉलंटियर नाराज़ हैं और हम शिक्षा मंत्री जी से फिर से मिलने आए हैं तो शिक्षा मंत्री ने हमें एचएसएसपीपी के निदेशक से फोन पर बातें करके आश्वस्त किया है कि आपके सेंटर जल्दी ही दोबारा से शुरू हो जाएंगे और आपको ही दोबारा से लगाया जाएगा। एजुकेशन वॉलंटियर ने बताया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अपने सभी साथियों से बातचीत करके आगे की रणनीति बनाएंगे।
मौके पर प्रधान कपिल बुआना, कोषाध्यक्ष विनोद सोलंकी, सचिव जसमेर सोनीपत, उपप्रधान सोनिया यमुनानगर, सुरजीत मान पानीपत, कुरुक्षेत्र टीम मौजूद रहे।