Sunday, December 22

माइंड ट्री स्कूल ने हुड्डा के एस्टेट ऑफिसर को लिखित में कहा आज के बाद पार्किंग में नहीं खड़ी करेंगे स्कूल की बसें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 06     मई  :

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेक्टर-1 निवासी ने हुड्डा के एस्टेट ऑफिसर एवं अंबाला के एसडीएम दर्शन कुमार को शिकायत दी थी की माइंड ट्री स्कूल मैनेजमेंट स्कूल की दर्जनों बसें स्कूल परिसर में ना लगाकर हुड्डा सेक्टर -1 के शॉपिंग सेंटर के समीप खड़ी करते थे और यहां तक स्कूल बसों के ड्राइवर शॉपिंग सेंटर के आसपास दीवारों पर खड़े होकर पेशाब करते थे और रोकने पर दुर्व्यवहार करते थे जिसपर अंबाला के एसडीएम एवं हुड्डा के एस्टेट ऑफिसर दर्शन कुमार ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए माइंड ट्री स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था ।

उपरोक्त जानकारी सेक्टर -1 अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने दी । शांडिल्य ने बताया कि माइंड ट्री स्कूल द्वारा यह बात मान ली गई कि स्कूल की बसें स्कूल से बाहर लगती थी पर स्कूल प्रबंधक समिति ने लिखित में एसडीएम अंबाला को उनकी शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि भविष्य में कभी भी माइंड ट्री स्कूल की बसें स्कूल से बाहर नहीं लगेंगी और वही शांडिल्य ने कहा कि वह सेक्टर -1 की तमाम समस्याओं से सेक्टर वासियों को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जेल लैंड सेक्टर-1 का कम्युनिटी सेंटर भी अब खुलवाया जाएगा जो वर्षों से बंद है उसको खुलवाने के लिए भी अधिकारियों से मिलेंगे । शांडिल्य ने कहा सेक्टर -1 मेरा परिवार है व सेक्टरवासियों के लिए के वह सदैव उपलब्ध हैं ।