विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 मई :
आज चंडीगढ़ इंटक के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था , लेकिन अब हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं दिख रही हैं, भाजपा के कई नेताओं की अश्लील वीडियो वायरल हो चुकी है और हरियाणा में भी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे ने एक सीनियर आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ की थी , उसके बाद भाजपा की मौजूदा हरियाणा सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच पर यौन शोषण का मामला चल रहा है ,और अब कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण ने देश की सम्मानित बेटियां जिन्होंने मेडल जीतकर देश की शोभा बढ़ाई उनका यौन शोषण किया, नसीब जाखड़ ने कहा कि खिलाड़ियों की बात सुनने की बजाए बीती रात उनको पुलिस द्वारा खदेड़ने का प्रयास किया गया, उनको जलील किया गया।इस बात से प्रतीत होता है कि भाजपा के इन चरित्रहीन नेताओं से अपनी बेटियों को बचाना चाहिए ,
प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि इंटक का समर्थन खिलाड़ियों के साथ है जब तक न्याय नहीं मिलेगा जब तक इंटक संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा हम सरकार से मांग करते हैं कि भाजपा सांसद बृजभूषण से इस्तीफा लेकर कानूनी कार्यवाही करें नहीं तो होगा ।