सूरतगढ जिला बनाओ, बड़े आंदोलन की तैयारी,खुली चर्चा में हुआ निर्णय

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 04मई  :

सूरतगढ जिला बनाओ समिति की खुली चर्चा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर ,विधायक रामप्रताप कासनिया ,पूर्व विधायकों  गंगाजल मील, राजेंद्र भादू ,अशोक नागपाल को सम्मलित करते हुए सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान कार्य समिति बैठक कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। खुली चर्चा की अध्यक्षता बिश्नोई महासभा सूरतगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा ने की |

सुजानगढ़ व सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज

 खुली चर्चा में सर्व समाज, सर्व दलों ,सर्व समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ सैकड़ों आम जनों की उपस्थिति रही।

खुली चर्चा में सभी ने एक सुर में  एकमत होकर सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग के आंदोलन को और मजबूती तेजी से चलाने की बात कही।

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति अध्यक्ष एडवोकेट विष्णु शर्मा ने 44 दिन से निरंतर जारी धरना अनशन आंदोलन की गतिविधियों के बारे में बताते हुए आगामी रणनीति तय करने हेतु सुझाव आमंत्रित किए | 

विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक गंगाजल मील ,राजेंद्र भादू  महावीर तिवारी ,राकेश बिश्नोई ,ओम राजपुरोहित ,अमित कल्याणा, कामरेड लक्ष्मण शर्मा ,ग्रामीण मजदूर संघ के प्रगट सिंह, पिंटू बन्ना ,भारत विकास परिषद अध्यक्ष अंकुर लड़ोईया ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा,पितांबरदत्त शर्मा ,ओम सोमानी, जी डी राणा ,एडवोकेट आनंद शर्मा ,अमरनाथ मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष किशन स्वामी,कन्हैया लाल पारीक, एडवोकेट पूनम शर्मा,घनश्याम अहूजा ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह भाटी, अमित कड़वासरा, गगन विडिंग,अजय धींगडा, मोहन पूनिया, महावीर भोजक, बलराम वर्मा, कामरेड मदन ओझा आदि ने विचार रखे।

 वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए जयपुर कूच करने, विशाल आमसभा करने, जन जागृति अभियान चलाने अनिश्चितकालीन बंद करने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बड़ा आंदोलन करने संबंधी सुझाव दिये | 

अमित कड़वासरा, ओम राजपुरोहित, राकेश बिश्नोई ,गगन विडिंग, मोहन पूनिया ने अपने उद्बोधन में आगामी आंदोलन में हर संभव सहयोग करने की घोषणा की |

मंच संचालन गगन सिंह ने किया खुली चर्चा के अंत में कार्यसमिति सदस्य प्रमोद ज्याणी ने उपस्थित हुए गणमान्य जनों का आभार प्रकट किया | 

नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी ,पूर्व अध्यक्ष काजल छाबड़ा, आरती शर्मा, इंटक अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा,संगीता सरपंच प्रतिनिधि भूराराम चालिया, मनोहर लाल क्वातडा, पार्षद रोहतास होटला, भारत भूषण उपाध्याय पार्षद ,अजय धींगडा, ओम अठवाल, मदनलाल बेनीवाल पार्षद प्रतिनिधि गुरजंट सिंह, लबाना समाज अध्यक्ष हरविंदर सिंह, विविधा संस्था के अध्यक्ष योगेश स्वामी ,वेद भूतना, शरण पाल सिंह मान ,सुमित चौधरी, रामू छिंपा ,रामनाथ विश्नोई, पार्षद संतोष गिरी भागीरथ नायक सुनील सैनी हंसराज स्वामी मोहम्मद फारुख सुरेश बिश्नोई अंबेडकर नवयुवक संघ अध्यक्ष राकेश राठी, स्वामी समाज अध्यक्ष भंवरलाल स्वामी,पूर्वांचल समिति अध्यक्ष दर्शन यादव बार संघ अध्यक्ष अनिल भार्गव सहित 300 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

खुली चर्चा के दौरान क्या होता है जिला बनने से जन जागरूकता पोस्टर पंपलेट का विमोचन बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष भागीरथ कड़वासरा लबाना समाज संरक्षक तारा सिंह इंजीनियर रमेश चंद माथुर लेखराज छाबड़ा व्यापारी चंद्रप्रकाश जनवेजा ने किया | पंपलेट का प्रारूप शिक्षाविद डॉ .सचिन जेटली ने तैयार किया|

महाराणा प्रताप चौक अनशन स्थल पर आज निजी शिक्षण संघ की ओर से निर्मल सिंह राकेश कुमार क्रमिक अनशन पर बैठे।