पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 04 मई :
नागोरी गेट स्थित श्री एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने जिला स्तर पर कराटे एवं जम्प रोप में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल हासिल कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।
सूरज स्पोटर्स एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जम्प रोप प्रतियोगिता एवं ऑल इंडिया कराटे ओपन प्रतियोगिता में कक्षा छठी की छात्रा भाविका ने दो गोल्ड व सिल्वर मैडल एवं कक्षा दूसरी की छात्रा रीवा ने कराटे में गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। भाविका को राज्य स्तर के लिये चयनित किया गया।
इसके अलावा विद्यालय की चार छात्राओं सलोनी, रवीना, साक्षी एवं तनिष्का को पोस्टर मेकिंग में भाग लेने पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, हरियाणा प्रांत की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।