जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 04 मई :
उकलाना तहसील में पटवारियों की कमी को लेकर ग्रामीण तथा प्रॉपर्टी डीलरों मे तहसील परिसर में धरना लगा दिया धरने का नेतृत्व कर रहे अमित सिंह बिठमड़ा ने कहा कि उकलाना के 17 सर्कल में मात्र 3 पटवारी हैं उकलाना क्षेत्र में काम करवाने वाला हर व्यक्ति परेशान हैं पटवारियों की मांग को लेकर कई बार पहले भी अधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है अगर इसका स्थाई समाधान नहीं हुआ तो परमानेंट धरना भी लगा दिया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में रजिस्ट्री भी नहीं हो रही जिससे आम जनता परेशान है प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान रामस्वरूप चौहान ने कहा की प्रॉपर्टी आईडी व अन्य मुद्दों को लेकर के रजिस्ट्री तहसीलदार द्वारा रोकी गई है वह गलत है। जबकि आदमपुर क्षेत्र में भी रोक लगाई गई थी लेकिन वहा अब हो रही हैं। नायब तहसीलदार नगर पालिका के पास भेजती है तो नगरपालिका यह कह कर भेज देती है कि उनका रिकॉर्ड उनके पास नहीं है और ना ही कोई प्रॉपर्टी आईडी है ऐसे में रजिस्ट्री या नहीं हो रही जिन लोगों ने आपसे लेन-देन किया हुआ है वह बड़े परेशान हैं।