- राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर करना होगा काम
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 04 मई :
वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ही हमारे नेता है उनको मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही जातिगत जनगणना जरूर कराई जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं और हर स्तर पर भागीदारी बढ़ाई है। कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी को दबाने के लिए भाजपा ने षड्यंत्र रचा लेकिन पूरे देश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता व आम लोग तथा पिछड़ा वर्ग उनके साथ खड़ा है और इस तरह लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा। शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग को दबाने में लगी है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2011 में कांग्रेस सरकार के दौरान एकत्रित किए गए ओबीसी वर्ग के आंकड़ें भी भाजपा सरकार ने फाइलों में ही बंद कर दिए, लेकिन दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर जातीय जनगणना जरूर कराई जाएगी।
अभी भी कांग्रेस की 3 राज्यों में सरकार हैं और 2 राज्यों में ओबीसी वर्ग के मुख्यमंत्री है। सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए कांग्रेस पार्टी यह निर्णय ले चुकी है।
भारत जोड़ो यात्रा से डरी भाजपा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से मिले अपार जनसमर्थन से भाजपा बौखलाई हुई है। मौजूदा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है। यही कारण है कि राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता षड्यंत्र कर रद्द कर दी।
कुमारी शैलजा ने कहा कि बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है। स्पेशल गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। मौका पर पूर्व विधायक रामकिशन, चौधरी अकरम खान, विधायक रेनू बाला साढौरा , टीपी सिंह, श्याम सुंदर बत्रा, प्रोफेसर राय सिंह, जिला पार्षद देवेंद्र सिंह,नरवैल सिंह,राजेश शर्मा, कपिल खेत्रपाल, यजुवेंद्र काका, संदीप नरवाल, प्रदीप शर्मा बोधराज नाभ, अमरजीत रावण, विनोद नंबरदार बल्लेवाला आदि मौजूद रहे।