पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 03 मई :
मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर मिल गेट संघर्ष समिति का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता बलराज सिंह ने की। आज कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा, भूपेंद्र गंगवा, अश्वनी शर्मा, सुशील शर्मा, नरेश गोयल, राजपाल नैन, राजवीर सिंधु व रोडवेज के पूर्व महाप्रबंधक उदयवीर सिंह दुहन ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरना को संबोधित करते हुए मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि हवाई जहाज के सपने दिखाने वाले विधायक व मेयर को मिल गेट सड़क की बदहाली दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा कि जो विधायक व मेयर शहर की सड़कों को ही दुरूस्त नहीं करवा सकते, उनसे शहर के विकास की आस करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि रोड नहीं बनाने के रोष स्वरूप संघर्ष समिति द्वारा 5 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण को लेकर दावे करने वाले जेजेपी नेताओं को बताना चाहिए कि सड़क का निर्माण करने वाला विभाग उपमुख्यमंत्री के अधीन है, ऐसे में अभी तक सड़क का निर्माण शुरू क्यों नहीं हुआ। सड़क के निर्मााण में देरी के लिए जेजेपी नेताओं को क्षेत्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर सूबे सिंह पहलवान, आनंद शर्मा पूर्व पार्षद, पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान, पृथ्वी घिराईया, दीपक सूरा, मास्टर महेन्द्र, सोनू लंकेश, मनिंदर बिट्टा, अशोक शर्मा, हरी सिंह, सुशील सिसरिया, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद शादी लाल यादव, ओमप्रकाश पुजारी व संदीप सिहाग आदि मौजूद थे।