अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर 5 मई को भव्य भजन कीर्तन, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 03 मई :
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में 5 मई को पूर्णिमा के पावन पर्व पर भजन कीर्तन, छप्पन भोग व भंडारे के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की व अग्रोहा के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा-पाठ करने के उपरांत मीटिंग में कहा कि 5 मई को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भजन कीर्तन, माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग का कार्यक्रम होगा। जिसमें भारी संख्या में धर्म प्रेमी परिवार सहित भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सरकार से बातचीत करके अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर का भव्य हॉस्पिटल 120 करोड रुपए की लागत से बन रहा था। कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने हां भी भर दी थी।
अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम करके आधारशिला मेडिकल कॉलेज ने रख दी गई थी। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि गरीब व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना ईलाज नहीं करवा सकता है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर ईलाज बाबत मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधा है। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों के कैंसर पीड़ित मरीजों को उसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।
मेडिकल कॉलेज 267 एकड़ में बना हुआ है। मेडिकल कॉलेज में हर रोज दूर-दूर से लगभग 3 हजार मरीज ईलाज करवाने आते हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से जनता के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए। सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देने से देश का वैश्य समाज व जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है जबकि कोरोना काल के समय में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज व अग्रोहा धाम में जो 280 कमरे व 10 हॉल बने हुए है उन सभी को कोविड सेंटर बनाकर मरीजों की रात-दिन सेवा करने का कार्य किया है जबकि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है।
अग्रोहा में विशाल अग्रोहा धाम बना हुआ है जिसके साथ-साथ देश के हर नागरिक की आस्था जुड़ी हुई है। फोटो बाबत- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।