इब्राहिम पुर के जंगल से खैर काटते तस्करों को वन विभाग ने मौके से किया गिरफ्तार
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 03 मई :
वन विभाग की टीम ने छछरौली के गांव इब्राहिम पुर के वाइल्डलाइफ सेंचुरी एरिया के जंगल से दो खैर तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। विभाग ने कारवाई करते हुए दोनों तस्करों को कुरूक्षेत्र पर्यावरण कोर्ट में पेश कर दिया है।
रेंज ऑफिसर छछरौली दिनेश पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सुचना मिली थी कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी इब्राहिमपुर के जंगल में दो तस्कर खैर के पेड़ काट रहे है। सूचना मिलते ही उन्होंने टीम का गठन किया। जिसमें रेंज ऑफिसर दिनेश पुनिया,फारेस्ट गार्ड अजयपाल, वन दरोगा संजीव, वन दरोगा अनुज समेत करीब आधा दर्जन वन कर्मियों को शामिल किया गया।
टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति चोरी छिपे जंगल से पेड़ काट रहे हैं। वन विभाग की टीम नें मौके पर पहुंच दोनों खैर तस्करों को काब किया है। इसी दौरान इन दोनों व्यक्तियों खैर के कटे हुए दो पेड़ भी बरामद किए गए। दोनों खैर तस्करों की पहचान इब्राहिमपुर के नेक मोहम्मद व् शमशाद के रूप मे हुई है।
रेंज ऑफिसर वन विभाग छछरौली दिनेश पुनिया नें बताया दोनों खैर तसकरो को वन विभाग की कलेसर हवालात मे रखा गया है। कल सुबह स्पेशल इंवायरमेंट कोर्ट कुरुक्षेत्र मे पेश किया जायेगा व् आगे की करवाही अमल मे लाई जाएगी.