कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मई :
आज पंचकूला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 27वें पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें
विभिन्न संकायों के लगभग 410 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण -पत्र और पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
स्नातकोत्तर (मनोविज्ञान) में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए ईशानी भार्गव को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित किया। खेल श्रेणी में देवेश को श्रेष्ठ प्रदर्शन और राज्य स्तर पर मेडल जीतने पर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव में यदि विद्यार्थी अनुशासन और अच्छे आचरण को अपनाएं तो वे सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर को नशा मुक्त, हराभरा, प्लास्टिक मुक्त और आवारा पशुओं से सड़कों को निजात दिलाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि नशा विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ संस्कृति, एकता और अखंडता को भी कमजोर कर रहा है। युवाओं के कौशल और बुद्धि को सही दिशा देने के लिए भारत को नशा मुक्त करने के लिए हम सब को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है।गुप्ता ने पुरुस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही, उन्होंने कॉलेज के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की।
कॉलेज की प्राचार्य बबिता वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय ने अपने 40 वर्षों के लंबे सफर के दौरान अनुभवी शिक्षकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों के दम पर उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया है । प्राचार्य बबिता वर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर, कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।