Sunday, January 5
  • गांव ढाणी गारण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 03     मई  :

राष्ट्रीय गौजीत सेवा संघ के तत्वावधान में गांव ढाणी गारण में स्थित महाकालेश्वर धाम के प्रांगण में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि समुंदर बुरा, सरपंच विजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रोहतास ठेकेदार, सरपंच सत्यवान व बारू राम आदि मौजूद रहे तथा अध्यक्षता जिला परिषद पार्षद महंत दर्शन गिरी महाराज ने की| इस कथा में वृंदावन से पधारी राष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी गोशिकागिरी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष अपने प्रवचनों में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में भगवान श्री कृष्ण की हठधर्मिता पर प्रकाश डालते हुए प्रवचन दिए|

इन  प्रवचनों व भजनों से उपस्थित श्रद्धालुगण भाव विभोर हो उठे| मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने संबोधन में गौ माता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जितना गौमाता लेती है उससे कई गुना फल गौमाता देती है| गौ माता की छत्रछाया, आश्रय व सहारे से हमारी पूरी संस्कृति आगे बढ़ती है व पलती है| उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण पर बोलते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र हरियाणा में चलाया| भगवान श्री कृष्ण ने पापों को नष्ट करने का और न्याय स्थापित करने का काम हरियाणा प्रदेश की पावन धरा पर किया|

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को राष्ट्रीय कथावाचक साध्वी गोशिका गिरी महाराज और महंत दर्शन गिरी महाराज ने स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया|  इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|