लर्निंग हब के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03     मई  :

राजकीय उच्च विद्यालय, कजहेड़ी में लर्निंग हब गतिविधियों के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें 6 स्कूलों के अध्यापकों व विभिन्न गतिविधियों में जीते हुए छात्रों ने भाग लिया।

राजकीय उच्च विद्यालय, कजहेड़ी के साथ लर्निंग हब में सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर 44, ब्रिटिश स्कूल सेक्टर 45, दिव्य पब्लिक स्कूल सेक्टर 44, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 52, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 35 शामिल है। लर्निंग हब के अंतर्गत कजहेड़ी स्कूल में कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनमें पोट पेंटिंग,पोस्टर मेकिंग, जी-20 पर स्लोगन राइटिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, इनोवेटिव प्लांटर्स और किंडर गार्डन के बच्चों के लिए शो एंड टेल प्रतियोगिताएं रखी गई थीं। सभी 6 विद्यालयों से चुने गए सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन प्रतिभागियों में से प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत विजेता चुने गए और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 44-बी की प्रधानाध्यापिका आशा रानी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुई। राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी की प्रधानाध्यापिका गुरमीत कौर गोल्डी ने विभिन्न गतिविधियों में से चुने गए विजेता छात्रों को पुरस्कार बांटे। उसके बाद मुख्य अतिथि आशा रानी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।