कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 03 मई :
ज़िले मे किसान को अपनी फसल में डालने के लिए यूरिया नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद को बंद कर दिया है। जिस कारण किसानों को परेशानी हो रही है। कोऑपरेटिव सोसायटी और इफको के सेंटर पर ही यूरिया मिल रहा है। जिनकी संख्या जिले में पहले ही बहुत कम है। जिस कारण सेंट्रो पर लंबी-लंबी लाइने लगती हैं और किसानों को कभी आधार कार्ड कभी पंजीकरण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसान को अपने खेत में गन्ने और मक्के की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। लेकिन यूरिया ना मिलने के कारण किसान परेशान हो रहा है।
भारतीय किसान यूनियन मांग करती है कि यमुनानगर प्रशासन किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवाए और जो प्राइवेट दुकाने प्लाईवुड फैक्ट्री से दूर हैं उन सभी दुकानों पर यूरिया खाद की सप्लाई की जाए। किसानों को कई कई किलोमीटर दूर यूरिया खाद लेने के लिए जाना पड़ता है। अगर समस्या का जल्द हल नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। यूरिया खाद की कमी को लेकर आज उधमगढ में मीटिंग की गई।
मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना, दविंदर, रविंदर, सेवा सिंह, नवाब सिंह, जोगिंदर व रमन आदि मौजूद रहे।