Tuesday, January 7
  • “नेशनल इंस्‍टीटयूट फॉर ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस” संस्‍थान भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, रामगढ;
  • हरियाणा में 63वें  “केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर” कोर्स का समापन समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 03     मई  :

             आज रामगढ़ पंचकुला में स्थित भा0ति0सी0पु0 बल के ‘’नेशनल इंस्‍टीटयूट फार ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस ‘’ संस्‍थान भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, (‍हरियाणा ) में 63वें ‘’केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर ‘’ कोर्स के समापन समारोह का आयोजन किया गया। श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस, इस समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, कोर्स प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

            एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर. आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाला राष्‍ट्रीय स्‍तर का उत्‍तर भारत का महत्‍व पूर्ण संस्‍थान है, जो कि न केवल भा0ति0सी0पु0 बल अपितु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0 आर0एफ0, आर्मी, एन0सी0सी0 एवं भा0पु0से0 अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देता है । इस कोर्स में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की विभिन्‍न इकाइयों से आये हुए कुल 38 पदाधिकारियों ने भाग लिया जो दिनांक- 03.04.2023 से 03.05.2023 तक चलाया गया है ।

             इस कोर्स का उददेश्‍य बल कर्मियों को देश में आने वाली आपदाओं जैसे –रासायनिक, नाभिकीय, जैविक एवं परमाणु इत्‍यादि आपदाओं में घायल व्‍यक्ति को पहचानना उन्‍हे प्राथमिक उपचार देने  के लिए तैयार करना, आपातकालीन के दौरान आपदा में फसे हुए लोंगो  को बाहर निकालना , इसके उपचार हेतु  अस्‍पताल भेजना सिखाया जाता है ।   

            प्रशिक्षण समाप्त्‍िा के उपरांत भा०ति०सी०पु०बल के इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को आपदाग्रस्‍त क्षेत्र एवं रीजनल रिस्‍पांस सेन्‍टरों में तैनात किया जाता है ताकि किसी भी तरह की आपदा आने पर तुरन्‍त प्रभाव से प्रतिक्रिया की जा सके और राहत एवं बचाव कार्य को अन्‍जाम दिया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सभी क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले उप निरीक्षक राज कुमार 29वीं वाहिनी ने कोर्स  में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। मुख्‍य अतिथि महोदय द्वारा उन्‍हें ट्राफी देकर सम्‍मानित किया। 

अंत में श्री ईश्‍वर सिंह, दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र ने सभी पदाधिकारियों को कोर्स में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने इस संस्‍थान में जो कठिन प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है मुझे आशा है कि समय आने पर अपनी सिखलाई का अच्‍छी तरह से इस्‍तेमाल करेंगें।