मिल गेट रोड का निर्माण जल्द शुरू न होने पर दी पीडब्ल्यूडी कार्यालय के घेराव की चेतावनी
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मई :
लाहौरिया चौक से लेकर मिल गेट तक की सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मिल गेट संघर्ष समिति का मिल गेट मुख्य चौक पर धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता सुरेश शर्मा ने की। आज जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन डॉ राजेन्द्र सूरा, भूपेंद्र गंगवा, अश्वनी शर्मा, कृष्ण सिंगला, स्नेहलता निंबल, संतोष जून, पराग शर्मा, विरेंद्र नरवाल व योगेंद्र बामल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
धरना को संबोधित करते हुए मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि मिल गेट की बदहाल सड़क क्षेत्र की जनता के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। इस सड़क की हालत खस्ता होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसको लेकर अब क्षेत्र की जनता का धैर्य जवाब दे चुका है। इसलिए प्रशासन व सत्ताधारियों को समझ लेना चाहिए कि यदि सड़क का जल्द ही निर्माण शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेवारी विधायक, मेयर व प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सूबे सिंह पहलवान, बलराज, पृथ्वी घिराईया, दीपक सूरा, मास्टर महेन्द्र, सुंदर सैनी, अनिल कुंडू, सुशील सिसरिया, बबलू यादव, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद शादी लाल यादव, निर्मला सैन, गिन्ना नागर, केला देवी, ओमप्रकाश पुजारी, संदीप पंडित व संदीप सिहाग आदि मौजूद थे।