Tuesday, January 7

ऑपरेशन मुस्कान: पंचकूला पुलिस नें 54 चेहरो पर दिलाई मुस्कान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 02 मई :  

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एडीजीपी ओ.पी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में अप्रैल माह में मानव तस्करी के खिलाफ एक महीने का स्पेशल अभियान “ऑपरेशन स्माइल या ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था । जिस आप्रेशन स्माईल मिशन के तहत पुलिस नें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत पंचकूला में गुमशुदा बच्चों, व्यसकों को ढूंढना और उनके परिवार से मिलवाया गया और मानव तस्करी के खिलाफ जागरुक किया गया इसके साथ पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में थाना स्तर पर मिशन को कामयाब बनानें हेतु टीम गठित करके मानव तस्करी को रोकने के लिए बाल कल्याण अधिकारी, एटीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिटस, गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान किया, नाबालिक बच्चो को उनके परिजनों से मिलवाया और बंधुआ मजदूरो को रेस्क्यु भी किया गया ।

 इस मिशन के तहत पुलिस नें माह अप्रैल में 13 गुमशुदा बच्चो, 13 व्यसको को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवाया औऱ बधुँआ मजदूरी/ बाल मजदूरी में महिला पुरुष तथा बच्चो सहित 21 को रेस्क्यु करवाया इसके अलावा पुलिस नें 7 भिखारियों को गैर सरकारी सगंठनों के सहयोग से अपना आश्रम शामली में पुनर्वास प्रदान किया गया ।

 इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा जिला में मौजूद में बाल भवन, शेल्टर होम विजिट करके बच्चो बारे जानकारी प्राप्त करके अन्य युनिट के साथ जानकारी सांझा करके बच्चो को उनके परिवारों से मिलवाया गया ।

 पुलिस उपायुक्त नें कहा कि इस आप्रेशन मुस्कान के तहत पुलिस नें लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस नें कुल 54 लोगो को पुर्नवास प्रदान किया है और इसी अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों , महिला, पुरुषो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवानें का अभियान जारी रहेगा ।

यातायात पुलिस नें कसा शिकंजा, सीसीटीवी कैमरो से 117,  नाकांबदी करके 177 वाहनों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 02 मई :  

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार शहर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई के तहत यातायात पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके और नाकाबंदी करके यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना किया जा रहा है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 01.05.2023 को यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 294 वाहनों पर जुर्माना किया गया । जिसमें से सीसीटीवी की निगरानी में 117 तथा नाकाबंदी मे 177 वाहनों पर जुर्माना किया गया । यातायात पुलिस नें बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट वाहन, जेब्रा क्रासिंग नियम की उल्लंघना, ड्राईविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग करना इत्यादि यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 294 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।

 यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि यातायात पुलिस द्वारा लोगो को जागरुक करनें हेतु यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को सडक सुरक्षा अभियान के तहत जागरुक किया जा रहा है इसके साथ-साथ यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवेहलना करनें वालों पर भी कडी सख्ताई की जा रही है । यातायात पुलिस निरिक्षक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखे और दुसरो को भी यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक करें ।

पुलिस नें भगौडे आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 02 मई :  

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में भगौडे आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इन्शाक पुत्र अब्दुल गफुर वासी गाँव खोखरा पिन्जोंर पंचकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक माननीय अदालत श्रीमति गीताजली गोयल के आदेशानुसार उपरोक्त आरोपी इन्साक अहमद पुत्र अब्दुल गफुर वासी कर्मकथा थाना मोहर जम्मु जिला रीयाशी हाल वर्मा कालोनी गांव खोखरा पिंजौर द्वारा अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर मे मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 01.05.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

एंटी नारकोटिक्स टीम नें हेरोइन तस्करी में 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 02 मई :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स टीम नें हेरोइन तस्करी में शामिल 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान महिन्द्र सिंह उर्फ खण्डू पुत्र अमर चंद वासी गाँव माजरा मैहताब कालका तथा प्रवीण कुमार उर्फ नाथू पुत्र भैया राम वासी लोअर कुराडी मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

 जानकारी मुताबिक कल दिनांक 01 मई 2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कालका क्षेत्र से नशीला पदार्थ हेरोइन 5.81 ग्राम सहित राहूल को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई जिस मामलें में पुछताछ के दौरान 2 अन्य़ तस्करो को कल दिनांक 01.05.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो को अदालत में पेश किया गया जिसमें में आरोपी प्रवीण कुमार 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और दुसरे आरोपी महिन्द्र सिंह उर्फ खण्डू को न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।