Saturday, December 28

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 02    मई  :

डिस्ट्रिक्ट यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा करवाई गई जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लितानी बॉक्सिंग अकेडमी के खिलाड़ियों ने मैडलों की झड़ी लगाकर शानदार प्रदर्शन किया।

सब जूनियर लड़कियों में  अन्नू ने 31-33 किग्रा में गोल्ड मैडल, खुशिका 43-46 किग्रा में गोल्ड, अंजलि 49-52 किग्रा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। सब जूनियर लड़के में यश 43-46 किग्रा में गोल्ड, परमजीत ,52-58 ने गोल्ड, दिवस  ने 49-52 किग्रा में सिल्वर व युवा वर्ग  में अजय ने 54–57 किग्रा में गोल्ड, जश्नदीप 67–71 किग्रा में सिल्वर व शिखा ने 52–54 किग्रा में सिल्वर मैडल जीतकर अपना व अकेडमी का नाम रोशन किया है।