अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मई :
लोकहित सेवा समिति द्वारा आज राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मेहनतकश समाज को सम्मान देने के उद्देश्य से श्री गोपाल गौधाम गौशाला जीरकपुर के सामने गर्मियों में पहनने एवं ओढने वाले वस्त्रों का लंगर लगाया गया. समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया कि लंगर में करीब 150 से अधिक सेवा बस्तियों में निवास करने वाले जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को वस्त्र वितरण किये गये.
इस अवसर पर मोहाली जिले के प्रमुख समाज सेवी विक्रम जी मुख्यातिथि एवं अग्रवाल सभा जीरकपुर के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद् जीरकपुर के पूर्व अध्यक्ष अर्श अग्रवाल विशेष अतिथि रहे.
इसके अलावा राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मेहनतकश समाज को सम्मानित करने में सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, कैलाश मित्तल, एस. के. मेहता, राजेश राणा, डॉक्टर जगदीश मनोचा, डॉक्टर सुरभि शर्मा, नमो नारायण शर्मा, रेशमा मखलोगा, मनमीत कौर, कृष्णा जी, नवीन मनचंदा, रविंदर सोखल वेद प्रकाश शर्मा तथा गौरव कुमार ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया.