डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मई :
चंडीगढ़ के जुडिशल एस्पिरेन्ट्स ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में अपनी निकाली भड़ास , उनका कहना था कि भारत में यदि भविष्य के जजों को ही इंसाफ नहीं मिल रहा तो आम आदमी की क्या बिसात।
ऑल इंडिया जुडिशयल एस्पिरेन्ट्स यूनियन के प्रधान हैरी ने बताया कीसिविल जज की परीक्षाओं में 2020 में हुई सिविल जज की परीक्षा में सिर्फ 256 नियुक्ति हुईऔर अधिकतर राज्यों में सिविल जज के पद रिक्त पड़े हुए हैं।
काफी संख्या में ज्यूडिशियल एस्पिरेन्ट्स हो रहे ओवर एज , इंटरव्यू में किया जा रहा है पक्षपात।
जाति के आधार पर भी हो रही है अनियमितता ,अग्रवाल बिरादरी को बैठाया गया वेटिंग लिस्ट में इंटरव्यू के मार्क्स किये जायें कम ,लायी जाए ट्रांसपेरेंसीयदि कानून के विद्यार्थियों को ही न्याय नहीं मिलता तो इस देश में और किसे मिलेगा न्याय व कब या तो सिविल जज प्रक्रिया के लिए स्पेशल बैंच बने या फिर स्पेशल कोर्ट हो ।