Police Files, Panchkula – 01 May, 2023
ऑपरेशन मुस्कान: पंचकूला पुलिस नें 54 चेहरो पर दिलाई मुस्कान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मई
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एडीजीपी ओ.पी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में अप्रैल माह में मानव तस्करी के खिलाफ एक महीने का स्पेशल अभियान “ऑपरेशन स्माइल या ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था । जिस आप्रेशन स्माईल मिशन के तहत पुलिस नें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत पंचकूला में गुमशुदा बच्चों, व्यसकों को ढूंढना और उनके परिवार से मिलवाया गया और मानव तस्करी के खिलाफ जागरुक किया गया इसके साथ पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में थाना स्तर पर मिशन को कामयाब बनानें हेतु टीम गठित करके मानव तस्करी को रोकने के लिए बाल कल्याण अधिकारी, एटीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिटस, गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान किया, नाबालिक बच्चो को उनके परिजनों से मिलवाया और बंधुआ मजदूरो को रेस्क्यु भी किया गया ।
इस मिशन के तहत पुलिस नें माह अप्रैल में 13 गुमशुदा बच्चो, 13 व्यसको को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवाया औऱ बधुँआ मजदूरी/ बाल मजदूरी में महिला पुरुष तथा बच्चो सहित 21 को रेस्क्यु करवाया इसके अलावा पुलिस नें 7 भिखारियों को गैर सरकारी सगंठनों के सहयोग से अपना आश्रम शामली में पुनर्वास प्रदान किया गया ।
इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा जिला में मौजूद में बाल भवन, शेल्टर होम विजिट करके बच्चो बारे जानकारी प्राप्त करके अन्य युनिट के साथ जानकारी सांझा करके बच्चो को उनके परिवारों से मिलवाया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि इस आप्रेशन मुस्कान के तहत पुलिस नें लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस नें कुल 54 लोगो को पुर्नवास प्रदान किया है और इसी अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों , महिला, पुरुषो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवानें का अभियान जारी रहेगा ।
पुलिस की अलग-अलग टीमों नें नें नशा तस्करी में 3 को किया काबू
- 2 आरोपी हेरोईन के मामलें में , 1 को चुरा पोस्त सहित काबू किया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मई
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर नकेल कसी जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग-अलग टीम नें कल दिनांक 30.05.2023 को अलग-अलग स्थान से अलग- अलग नशीला पदार्थ सहित 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र बलराज वासी गाँव माजरी जिला एसएएस नगर मौहाली पजांब के रुप में हुई जिस आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 130 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया जिस आऱोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स की टीम नें गस्त पडताल करते हुए आरोपी राहूल कुमार पुत्र दीप नारायण वासी गांव नग्गल कालका जिला पंचकूला को कालका क्षेत्र से अवैध नशीला पदार्थ 5.81 हेरोइन सहित गिरप्तार किया गया जिस आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इसके अलावा तीसरे राजकुमार उर्फ बौद्दी पुत्र महेन्द्रा पाल वासी दुर्गा कालौनी गाँव बरवाला जिला पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ 3.10 ग्राम हेरोइन को पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज गुलाब सिंह नें गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।