Wednesday, January 15

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 01   मई  :

माहेश्वरी महिला मंडल कालांवाली द्वारा आज एकादशी व मजदूर दिवस पर सरछक वीना कोठारी व प्रधान खुशवु कोठारी की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन  कालांवाली पर ठंडे  शरवत की छवील लगाई गई सवसे पहले भगवान शिव की अराधना की गई सरछक वीना कोठारी ने कहा कि मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु जी ने अवतार लेने के बाद पहली बार मीठा ग्रहण किया था। इसलिए इस लोग मीठा पानी पिलाते हैं माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा गुलावी रंग की साड़ीयो  का पहनावा किया गया इस मौके पर माहेश्वरी महिला मंडल सरछक वीना कोठारी व प्रधान खुशवु कोठारी, उपप्रधान रीतु माहेश्वरी, सचिव प्रवजोत मलानी, वीना लखोटिया, वीना मलानी, रवीना माहेश्वरी,सरता माहेश्वरी, रतनी माहेश्वरी, कीर्ति महेश्वरी, मंजु माहेश्वरी मौजूद रही