मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर हिसार संघर्ष समिति ने शुरू किया आमरण अनशन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 01 मई :
मिलगेट रोड के निर्माण की मांग को लेकर हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने मिलगेट स्थित जिंदल पार्क के बाहर आज आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस धरने को पहले दिन विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया। धरने की अध्यक्षता सत्यवान जांगड़ा ने की। धरने व आमरण अनशन की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई।
समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि शासन प्रशासन प्यार की नहीं, बल्कि विरोध व आंदोलन की भाषा समझता है। अगर ऐसा नहीं होता तो इस रोड को बनाने के लिए केवल आश्वासन न मिलते और लोगों को हो रही परेशानी से सबब लेकर इस रोड का निर्माण कार्य कभी का शुरू हो चुका होता।
उन्होंने कहा कि जब भी क्षेत्रवासियों ने आंदोलन किया, उन्हें केवल आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित कराया गया। लेकिन प्रशासन बार बार अपनी बात से मुकर गया और इस रोड की हालत अभी तक जस की तस बनी हुई है। इसलिए अब मजबूरी में यह आमरण अनशन शुरू किया गया है।
धरने के पहले दिन संजना सातरोड, तलवंडी रोड बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान ओमप्रकाश कोहली, पार्षद जगमोहन मित्तल, पीएलए के प्रधान सतपाल ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित राड़ा, आम आदमी पार्टी से भीम महेशवाल, संजय सातरोड़, इनेलो महिला प्रधान ललिता टाक, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड़, बजरंग इंदल, अंबेडकर बस्ती प्रधान रघुवीर सिंह, शहीद भगत सिंह जनकल्याण समिति से अनिल कुंडू, ओम प्रकाश बजाज, राजगुरु मार्केट आॅगेर्नाइजेशन के प्रधान अजय सैनी व सुरेंद्र सोनी सहित विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया। इस मौके पर ईश्वर सिंह ग्रेवाल, जय भगवान ग्रेवाल, ईश्वर सिंह नैन, रामधारी, रामकिशन, रामकुमार खनगवाल, विकास शेरावत, ओमप्रकाश भ्याणा, विजय जाटान, दर्शना पायल, सरोज ग्रेवाल, सुरेश मोर आदि मौजूद थे।